Barbados Tridents vs St Lucia Zouks (CRICKETNMORE)
कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के 19वें मुकाबले में डैरेन सैमी की कप्तानी वाली सेंट लूसिया जॉक्स और जैसन होल्डर की अगुवाई वाली बारबडोस ट्राइडेंट्स की टीम एक दूसरे के सामने होंगी। यह मैच भारतीय समयानुसार रविवार (30 अगस्त) को शाम 7:30 बजे से क्विंस पार्क ओवल के मैदान पर खेला जाएगा।
इस सीपीएल में अभी तक सेंट लूसिया जॉक्स की टीम ने 6 मैचों में 4 जीत हासिल किये है और 8 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद है। वहीं बारबडोस ट्राइडेंट्स की टीम को 6 मैचों में से सिर्फ 2 में जीत हासिल की है और 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है।
Head to Head रिकॉर्ड