CPL 2021 Barbados Royals beat Saint Lucia Kings by 8 wickets (Image Credit: CPL via Getty Images)
ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) और काइल मेयर्स (Kyle Mayers) के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर बारबाडोस रॉयल्स ने रविवार (12 सितंबर) को खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2021 के मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। किंग्स के 190 रनों के जवाब में रॉयल्स ने 7 गेंद बाकी रहते हुए 2 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।
सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी बारबाडोस की टीम की यह दस मैचों में तीसरी जीत थी। हालांकि किंग्स को आखिरी चार में पहुंचने के लिए दूसरे टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा।