CPL 2021 Guyana Amazon Warriors won by 9 runs against Trinbago Night riders (Image Source: Google)
Caribbean Premier League: कैरेबियन प्रीमियर लीग के 9वें सीजन की शुरुआत गुयाना अमेजन वारियर्स और त्रिनबागो नाइट राइडर्स के मुकाबले के साथ हुई जहां गुयाना की टीम ने नाइट राइडर्स को 9 रनों से हरा दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी गुयाना की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। टीम की ओर से शिमरोन हेटमायार ने सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इसके अलावा ओडीन स्मिथ ने 24 रन बनाए। इन बल्लेबाजों के दम पर गुयाना की टीम ने नाइट राइडर्स के सामने 143 रनों का लक्ष्य रखा।
नाईट राइडर्स की ओर से सुनील नरेन और अकील होसैन के खाते में 2-2 विकेट गया। इसके अलावा जेडेन सिल्स, इशुरू उडाना और रवि रामपॉल ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।