CPL 2021: सीपीएल के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मैच के दौरान गुयाना अमेजन वॉरियर्स के गेंदबाज केविन सिंक्लेयर ने क्रिस गेल का विकेट लेने के बाद अनूठे अंदाज में इसका जश्न मनाया।
केविन सिंक्लेयर ने मैदान पर किसी जिमनास्ट की तरह समरसॉल्ट किए। हवा में उनकी इस कलाबाजी को देखकर सभी लोग दंग रह गए। ऐसा पहली बार नहीं है कि केविन सिंक्लेयर ने हवा में कलाबाजियां खाते हुए विकेट का जश्न मनाया हो। इससे पहले भी कई बार उन्हें इसी तरह विकेट का जश्न मनाते हुए देखा गया है लेकिन इस बार उन्होंने इसे और मुश्किल बनाते हुए दो समरसॉल्ट किए थे।
आउट होने से पहले क्रिस गेल ने 27 गेंदों में 44 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। क्रिस गेल के अलावा एविन लुईस ने भी बल्ले से अहम योगदान देते हुए 77 रन बनाए। एविन लुईस ने अपनी पारी में 8 गगनचुंबी छक्के लगाए। गेल और लुईस ने अपने दमपर टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
Kevin Sinclair is literally flipping out over the last wicket #GAWvSKNP #CPL21 #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/0FhYbfe4nn
— CPL T20 (@CPL) September 14, 2021