कैरेबियन प्रीमियर लीग के 9वें सीजन की शुरुआत 26 अगस्त से हो गई है। इसी बीच सीपीएल में खेलने वाली 6 टीमों से एक सेंट लूसिया किंग्स ने अपनी नई जर्सी लॉन्च की और इस दौरान अपने और पार्टनर्स के नाम का खुलासा किया जो पूरे टूर्नामेंट में इस टीम के साथ बने रहेंगे।
जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर एंडी फ्लावर जो इस टीम के कोच भी है उन्होंने टीम के बारे में बात करते हुए लिखा," कैरेबियन में आकर बेहद अच्छा लगा। सभी अपने पुराने दोस्तों से मिलने के लिए काफी उत्साहित हैं और टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों के आने से और रोमांच बढ़ेगा। फ्रेंचाइजी क्रिकेट की सबसे बड़ी बात यही होती है कि दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी एक साथ मिलते हैं और आने वाले 3 सप्ताह तक कुछ बेहतरीन करने की कोशिश करेंगे। इसलिए सेंट लुसिया की टीम आगे आने वाले चैलेंज के लिए बेहद उत्साहित है। हम लोग आगे बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।"
सेंट लूसिया के स्पॉन्सर की बात करे तो इसमें Cricketnmore.com, Saint Lucia Tourism Authority और BKT Tires शामिल हैं।