CPL 2021 St Kitts and Nevis Patriots beat Guyana Amazon Warriors by 7 wkts (Image Source: Google)
कैरेबियन प्रीमियर लीग के 9वें सीजन के दूसरे सेमीफाइनल में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स की टीम ने गुयाना अमेजन वॉरियर्स को 7 विकेटों से हरा दिया।
वॉर्नर पार्क में खेले गए इस मुकाबले में गुयाना की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उन्होंने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए।
टीम की ओर से शिमरोन हेटमायर ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ब्रेंडन किंग और शिमरोन हेटमायर ने 27-27 रनों का योगदान दिया। कप्तान निकोलस पूरन ने 26 रन बनाए। इन सभी बल्लेबाजों के दम पर गुयाना की टीम ने सेंट किट्स के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा।