CPL 2021 St Kitts and Nevis Patriots beat Guyana Warriors by 6 wkts (Image Source: Google)
CPL 2021: कैरेबियन प्रीमियर लीग के 8वें मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम ने गुयाना अमेजन वारियर्स को 6 विकेट से हरा दिया।
गुयाना की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 166 रनों की पारी खेली। टीम के लिए ओपनर मोहम्मद हफीज ने सबसे ज्यादा 70 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शिमरोन हेटमायर ने 35 गेंदों में 52 रन बनाए। हेटमायर की पारी में 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
सेंट किट्स की टीम की ओर से वैन मीकेरेन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा फेबियन एलेन के खाते में एक विकेट गया।