Advertisement
Advertisement
Advertisement

CPL 2021: पोलार्ड-टिम सेफर्ट ने 17 गेंदों में ठोके 62 रन, नाइट राइडर्स की धमाकेदार जीत

कैरेबियन प्रीमियर लीग के 19वें मुकाबले में त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने जमैका तलावाहस को 75 रनों से हरा दिया। त्रिनबागो की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 167 रन

Advertisement
CPL 2021 - Trinbago Knight Riders beat Jamaica Tallawahs by 75 runs
CPL 2021 - Trinbago Knight Riders beat Jamaica Tallawahs by 75 runs (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Sep 08, 2021 • 08:47 AM

कैरेबियन प्रीमियर लीग के 19वें मुकाबले में त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने जमैका तलावाहस को 75 रनों से हरा दिया।

Shubham Shah
By Shubham Shah
September 08, 2021 • 08:47 AM

त्रिनबागो की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। टीम की ओर से लेंडल सिमंस ने 42 रनों की पारी खेली। कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 18 गेंदों में ही 39 रन बना डाले जिसमें एक चौका और 4 छक्के शामिल थे। टिम सेफर्ट ने 8 गेंदों में 24 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को एक अच्छे स्कोर तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई। इस पारी में आखिरी के 17 गेंदों में पोलार्ड और सेफर्ट ने 62 रन जोड़े।

Trending

जमैका की ओर से मीगेले प्रीटोरियस, इमाद वसीम, परमॉल और क्रेग ब्रेथवेट ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका की टीम 18.2 ओवरों में ही ढेर हो गई। टीम ने महज 92 रन बनाए। जमैका की ओर से कप्तान रोवमन पॉवेल ने सबसे ज्यादा 22 रनों की पारी खेली। टीम के लगभग हर बल्लेबाज को एक अच्छी शुरुआत मिली लेकिन कोई भी इसे बड़े स्कोर में बदल नहीं पाया।

टीकेआर की ओर से अली खान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। रवि रामपॉल और  सुनील नरेन के खाते में एक-एक विकेट गया। खैरी पैरी और अकील होसैन एक-एक विकेट निकालने में कामयाब रहे।

अली खान को उनके 4 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।

Advertisement

Advertisement