कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2022 के लिए सभी छह टीमों ने रिटेन और साइन किए गए खिलाड़ी की लिस्ट जारी कर दी है। शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) में कीरोना पोलार्ड (Kieron Pollard), आंद्रे रसेल (Andre Russell) और निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे। पोलार्ड पहले से नाइट राइडर्स की टीम के साथ जुड़े हुए हैं। जबकि रसेल और पूरन को फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए साइन किया है।
बता दें कि सीपीएल 2022 के ड्रॉफ्ट से पहले टीमें पहले विंडो में पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती थी औऱ दूसरे विंडो में दूसरी टीम से अलग हुए खिलाड़ियों या फिर स्थानीय खिलाड़ियों को शामिल कर सकती थी।
नाइट राइडर्स ने पोलार्ड, सुनील नारायण, अकील हुसैन, जेडन सील्स और टिऑन वेब्स्टर को रिटेन किया है। वहीं रसेल और पूरन को साइन किया है। गुयाना अमेजन वॉरियर्स (6) और जमैका तलावाहस (5) के अलावा बाकी 4 टीमों ने सभी सात खिलाड़ियों का कोटा पूरा कर लिया है।