Advertisement

CPL 2022: नाइट राइडर्स के फैंस के लिए खुशखबरी,एक साथ खेलेंगे कीरोन पोलार्ड,आंद्रे रसेल और निकोलस पूरन

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2022 के लिए सभी छह टीमों ने रिटेन और साइन किए गए खिलाड़ी की लिस्ट जारी कर दी है। शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) में कीरोना पोलार्ड (Kieron Pollard), आंद्रे रसेल...

Advertisement
CPL 2022 Trinbago Knight Riders sign up Andre Russell, Nicholas Pooran
CPL 2022 Trinbago Knight Riders sign up Andre Russell, Nicholas Pooran (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 05, 2022 • 10:26 AM

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2022 के लिए सभी छह टीमों ने रिटेन और साइन किए गए खिलाड़ी की लिस्ट जारी कर दी है। शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) में कीरोना पोलार्ड (Kieron Pollard), आंद्रे रसेल (Andre Russell) और निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे। पोलार्ड पहले से नाइट राइडर्स की टीम के साथ जुड़े हुए हैं। जबकि रसेल और पूरन को फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए साइन किया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 05, 2022 • 10:26 AM

बता दें कि सीपीएल 2022 के ड्रॉफ्ट से पहले टीमें पहले विंडो में पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती थी औऱ दूसरे विंडो में दूसरी टीम से अलग हुए खिलाड़ियों या फिर स्थानीय खिलाड़ियों को शामिल कर सकती थी।

Trending

नाइट राइडर्स ने पोलार्ड, सुनील नारायण, अकील हुसैन, जेडन सील्स और टिऑन वेब्स्टर को रिटेन किया है। वहीं रसेल और पूरन को साइन किया है। गुयाना अमेजन वॉरियर्स (6) और जमैका तलावाहस (5) के अलावा बाकी 4 टीमों ने सभी सात खिलाड़ियों का कोटा पूरा कर लिया है।

गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने शिमरोन हेटमयार, ओडेन स्मिथ, रोमारियो शफर्ड और चंद्रपॉल हेमराज को रिटेन किया है, वहीं कीमो पॉल और गुडाकेश मोती को रिटेन किया है।

मौजूदा चैंपियन सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने ड्वेन ब्रावो, एविन लुईस, शेल्डन कॉटरेल, शेरफेन रदरफोर्ड और डोमिनिक ड्रेक्स को रिटेन किया है और डैरेन ब्रावो और आंद्रे फ्लेचर को साइन किया है।

पिछले सीजन की रनरअप सेंट लूसिया किंग्स ने रोस्टन चेस, केसरिक विलियम्स, जेवर रोयल और अल्जारी जोसेफ को रिटेन किया है, वहीं जॉनसन चार्ल्स औप मार्क डेयल को साइन किया है।

बारबाडोस रॉयल्स ने ऑलराउंडर जेसन होल्डर के साथ-साथ काइल मेयर्स, हेडन वॉल्श, ओशेन थॉमस और नईम यंग को रिटेन किया है, वहीं ओबेड मैककॉय, डेवोन थॉमस को साइन किया है। 

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि सीपीएल 2022 की शुरूआत 30 अगस्त से होगी, हालांकि प्लेयर ड्रॉफ्ट की तारीख का ऐलान होना अभी बाकी है।

Advertisement

Advertisement