CPL 2023: अंबाती रायडू की पारी गई बेकार, इन 2 खिलाड़ियों के दम पर वॉरियर्स ने पैट्रियट्स को 65 रनों (Image Source: CPL Via Getty Images)
गुडाकेश मोती की शानदार गेंदबाजी और शाई होप के अर्धशतक के दम पर गुयाना अमजेन वॉरियर्स ने सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 के आठवें मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 65 रनों से हरा दिया। 29 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए मोती को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुयाना ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 197 रन का विशाल स्कोर बनाया। टॉप स्कोरर रहे शाई होप ने 32 गेंदों में 54 रन बनाए, वहीं सईअ अयूब ने 32 रन और शिमरोन हेटमायर ने 26 रन की पारी खेली। निचले क्रम में कीमो पॉल और रोमारियो शेफर्ड (नाबाद) ने 25-25 रन का योगदान दिया।
सेंट किट्स के लिए ओशेन थॉमस ने 3 विकेट, डोमिनिक ड्रेक्स ने 2 विकेट, शेल्डन कॉटरेल और इज़हारुलहक नवीद ने 1-1 विकेट लिया।