बिग बैश लीग (Big Bash League) 2021-22 के 26वें मैच में होबार्ट हरिकेंस ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 85 रन से हरा दिया। इस मैच में होबार्ट के सलामी बल्लेबाज़ और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रेग मैकडरमोट के बेटे बेन मैकडरमोट (Ben McDermott) ने इतिहास रच डाला।
बेन ने मेलबर्न के खिलाफ सिर्फ 53 गेंदों में शतक लगाकर इस सीज़न में लगातार दूसरा शतक ठोक दिया। इस शतक के साथ ही वो बीबीएल के इतिहास में लगातार दो शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए, इतना ही नहीं बीबीएल के इतिहास में अभी तक कोई भी बल्लेबाज़ तीन शतक नहीं लगा पाया था लेकिन बेन मैकडरमोट ने ये कारनामा भी कर दिखाया।
गौरतलब है कि मेलबर्न के खिलाफ तूफानी शतक लगाने वाले मैकडरमोट ने पिछले मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) के खिलाफ भी सिर्फ 60 गेंदों में नाबाद 110 रनों की पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत दिलाई थी। बेन मैकडरमोट ने 65 गेंदों में 127 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 छक्के और इतने ही चौके भी देखने को मिले।