इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के दौरान इंडिया के टीम कॉम्बिनेशन को लेकर काफि बातें होती रहीं। अब इसी बीच पूर्व न्यूज़ीलैंड ऑलराउंडर का मानना है कि एशियाई पिचों और विदेशी पिचों पर टीम को अलग तरह के ऑलराउंडर की ज़रूरत होती है। उन्होंने एक ऐसे स्टार खिलाड़ी का नाम लिया, जिसकी कमी भारत को मौजूदा टेस्ट टीम में खल रही है।
विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ी अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हेड कोच गौतम गंभीर भले ही इसे ट्रांजिशन फेज मानने से इनकार करते हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज़ ने साफ कर दिया कि टीम को परफेक्शन तक पहुंचने में वक्त लगेगा।
इसी बीच पूर्व न्यूज़ीलैंड ऑलराउंडर और मौजूदा NZ महिला टीम के असिस्टेंट कोच क्रेग मैकमिलन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “एशियाई पिचों पर आपको जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर या पहले अश्विन जैसे स्पिन ऑलराउंडर चाहिए होते हैं। लेकिन न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में आपको तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर चाहिए। यही वो जगह है जहां भारत को हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी की कमी खल रही है, जो मीडियम पेस डाल सके और नीचे के क्रम में बल्लेबाज़ी कर सके।”