Advertisement

काउंटी चैंपियनशिप के मैच में मचा बवाल, गेंद टकरा रही थी जमीन से फिर भी ओवरटन को दिया गया आउट, देखें वीडियो

समरसेट के क्रेग ओवरटन को एसेक्स के खिलाफ चल रहे काउंटी चैंपियनशिप मैच में गलत आउट दे दिया गया।

Advertisement
काउंटी चैंपियनशिप के मैच में मचा बवाल, गेंद टकरा रही थी जमीन से फिर भी ओवरटन को दिया गया आउट, देखें
काउंटी चैंपियनशिप के मैच में मचा बवाल, गेंद टकरा रही थी जमीन से फिर भी ओवरटन को दिया गया आउट, देखें (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jun 13, 2023 • 09:44 PM

समरसेट के क्रेग ओवरटन (Craig Overton) को एसेक्स के खिलाफ चल रहे काउंटी चैंपियनशिप मैच में गलत आउट दे दिया गया। साइमन हार्मर (Simon Harmer) की गेंद पर ओवरटन ने शॉट खेला और शॉर्ट-लेग पर खड़े फील्डर निक ब्राउन ने कैच लपका। हालांकि रीप्ले में साफ पता चल रहा था कि गेंद जमीन पर पहले टकरा रही है। अंपायर द्वारा ओवरटन को इस तरह से आउट दिए जानें पर काफी हंगामा हो रहा है। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
June 13, 2023 • 09:44 PM

पारी का 43वां ओवर करने आये स्पिनर हार्मर ने ओवर की आखिरी गेंद ओवरटन को ऑफ ब्रेक डाली। वहीं ओवरटन ने जैसे ही शॉट खेला गेंद शॉर्ट-लेग पर खड़े फील्डर ब्राउन के जूते से टकराने से उछलने से पहले जमीन पर लग गयी थी। वहीं अंपायर डेविड मिल्न्स ने ओवरटन को तुरंत आउट नहीं दिया, उन्होंने स्क्वायर-लेग पर खड़े निगेल लॉन्ग से बात कि और फिर क्रेग ओवरटन को आउट दिया। इस बीच विपक्षी टीम ने जश्न मनाना शुरू कर दिया था क्योंकि उन्हें लगा रहा था की यह क्लियर कैच है। इस तरह आउट दिए जानें पर ओवरटन काफी दुखी दिखाई दिए। उन्होंने 42 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 23 रन का योगदान दिया। समरसेट ने खुद इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की है और इस विवादित कैच का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। 

Trending

इस मैच में एसेक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 119 ओवर में 9 विकेट खोकर और 462 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी। टीम की  तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक ने बनाये। उन्होंने 244 गेंद का सामना करते हुए 128 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा मैथ्यू क्रिचली ने 143 गेंद का सामना करते हुए 19 चौके और एक छक्के की मदद से 121 रन की शतकीय पारी खेली। समरसेट की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट जोश डेवी ने चटकाए। उनके अलावा 2-2 विकेट क्रेग ओवरटन और केसी एल्ड्रिज को मिला। वहीं एक विकेट शोएब बशीर लेने में सफल रहे। 

Also Read: Live Scorecard

वहीं समरसेट अपनी पहली पारी में 61.2 ओवरों में मात्र 167 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सीन डिक्सन ने बनाये। उन्होंने 180 गेंद का सामना करते हुए 10 चौको की मदद से नाबाद 82 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। एसेक्स की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट स्पिनर साइमन हार्मरने चटकाए। वहीं एसेक्स ने अपनी दूसरी पारी 46 ओवर में 7 विकेट खोकर और 170 रन बनाकर घोषित कर दी। इस वजह से समरसेट को 466 रन का टारगेट  मिला है और वो 100 रन के स्कोर पर अपने दो विकेट खो चुके हैं। 

Advertisement

Advertisement