Advertisement
Advertisement
Advertisement

मुंबई की हार का श्रेय गेंदबाजों को : रहाणे

मुंबई, 10 अप्रैल (Cricketnmore) : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नई फ्रेंचाइजी टीम-राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने शनिवार को हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस पर मिली जीत का श्रेय टीम के गेंदबाजों को दिया है। वानखेड़े स्टेडियम में

Advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग
इंडियन प्रीमियर लीग ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 10, 2016 • 08:17 PM

मुंबई, 10 अप्रैल (Cricketnmore): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नई फ्रेंचाइजी टीम-राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने शनिवार को हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस पर मिली जीत का श्रेय टीम के गेंदबाजों को दिया है। वानखेड़े स्टेडियम में लीग के नौवें संस्करण के पहले मुकाबले में पुणे के गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत मुंबई 20 ओवरों में आठ विकेट गवांकर केवल 121 रन ही बना पाई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 10, 2016 • 08:17 PM

पुणे की तरफ से इशांत और मिशेल मार्श ने दो-दो विकेट लिए। रजत भाटिया, अश्विन, एम.अश्विन और आर.पी. सिंह ने एक-एक विकेट लिए। इसके कारण टीम के बल्लेबाजों के लिए लक्ष्य हासिल करना और भी आसान हो गया। 

Trending

मुंबई की ओर से हरभजन सिंह ने नाबाद रहते हुए सबसे अधिक 45 रन बनाए। इसकी प्रतिक्रिया में पुणे की ओर से अजिंक्या रहाणे ने नाबाद 66 रन बनाए और 14.4 ओवरों में ही टीम ने अपना लक्ष्य पूरा कर जीत हासिल की। 

मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में रहाणे ने कहा, "पहले मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने से अच्छा महसूस होता है। आगे बढ़ते रहना हमेशा से महत्वपूर्ण होता है। मुझे लगता था कि हमारे लिए 170-180 का लक्ष्य होगा, लेकिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। टीम की जीत का श्रेय गेंदबाजों को जाता है।"

पुणे के स्पिन स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को 16वें ओवर की गेंदबाजी का अवसर देने के बारे में रहाणे ने कहा, "मुझे नहीं पता। कप्तान को इस बारे में मालूम होगा। यह विकेट वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 विश्व कप के मुकाबले और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच (अक्टूबर 2015 में पांवचा और आखिरी मुकाबला) की तुलना में काफी अलग थी।"

रहाणे ने कहा, "मुझे लगा कि हमारे गेंदबाजों ने काफी तेज और अच्छी गेंदबाजी की। मैच में कई रन देने के बजाए विकेट लेना बेहद महत्वपूर्ण होता है।"

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement