Advertisement
Advertisement
Advertisement

बंगाल क्रिकेट संघ ने खिलाड़ियों, सदस्यों से कोरोनावायरस के लिए राहत कोष में दान देने को कहा

कोलकाता, 26 मार्च| बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने गुरुवार को अपने खिलाड़ियों, सदस्यों से कोरोनावायरस से बचाव के लिए बनाए गए पश्चिम बंगाल राज्य इमरजेंसी राहत कोष में मदद करने की अपील की है। सीएबी ने पहले ही घोषणा कर

Advertisement
Cricket Association of Bengal
Cricket Association of Bengal (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 26, 2020 • 11:20 PM

कोलकाता, 26 मार्च| बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने गुरुवार को अपने खिलाड़ियों, सदस्यों से कोरोनावायरस से बचाव के लिए बनाए गए पश्चिम बंगाल राज्य इमरजेंसी राहत कोष में मदद करने की अपील की है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 26, 2020 • 11:20 PM

सीएबी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह अपनी तरफ से 25 लाख रुपये की मदद करेगी। वहीं सीएबी ने आज एक और कदम उठाते हुए अपील पत्र जारी किया है जिसमें उसके अध्यक्ष अभिषेक डालमिया तथा सचिव स्नेहाशीष गांगुली के हस्ताक्षर हैं और जिसमें उसने अपनी सभी संबंद्ध ईकाइयों और खिलाड़ियों से आगे आकर कोष में मदद को कहा है।

Trending

इसमें लिखा है, "जिन संबंद्ध ईकाईयों के पास नेट बैंकिंग की सुविधा नहीं है वो संघ को डोनेशन डॉट कोरोना एट दी रेट जीमेल डॉट कॉम पर मेल कर बता सकते हैं ताकि संघ इसकी व्यवस्था कर सके।"

सीएबी ने अलग से मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों, स्कोरर, अंपायर, मैच पर्यवेझक, प्रशिक्षकों, समिति सदस्यों से भी मदद करने की अपील की है।
 

Advertisement

Advertisement