भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज यानि 29 जून को खेला जाना है लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान इस फाइनल मुकाबले से पहले ही कर दिया है। दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने इस टीम में सिर्फ दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को ही चुना है और वो दो खिलाड़ी ट्रैविस हेड और ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस हैं।
वहीं, इस टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है जिनमें कप्तान रोहित शर्मा, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। जबकि टीम ऑफ द टूर्नामेंट में दो अफगानिस्तान के खिलाड़ी भी शामिल हैं और ये दो खिलाड़ी राशिद खान और फजलहक फारूकी हैं।मज़े की बात ये है कि इस टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में नहीं है बल्कि कप्तानी भी राशिद खान को सौंपी गई है।
टी-20 वर्ल्ड कप की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में बाकी चार खिलाड़ी चार टीमों से लिए गए हैं जिसमें वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज़ निकोलस पूरन, अमेरिका के धाकड़ बल्लेबाज़ आरोन जोन्स, बांग्लादेश के स्पिनर रिशाद हुसैन और साउथ अफ्रीका के स्टार तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया शामिल हैं। इस टीम में कुलदीप यादव और अर्शदीप का नाम ना देखकर भारतीय फैंस काफी हैरान हैं क्योंकि इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अर्शदीप दूसरे नंबर पर हैं।
Rashid Khan Captain of Cricket Australia's T20 World Cup team of the tournament! #CricketTwitter #INDvSA #T20WorldCup #RohitSharma pic.twitter.com/YXtUOZ8EEm
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 29, 2024