T20 WC 2024: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट, रोहित को नहीं बल्कि राशिद खान को बनाया कप्तान
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप की टीम ऑफ द टूर्नामेंट को चुना है। इस टीम में उन्होंने सिर्फ दो ऑस्ट्रेलियाई और तीन भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज यानि 29 जून को खेला जाना है लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान इस फाइनल मुकाबले से पहले ही कर दिया है। दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने इस टीम में सिर्फ दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को ही चुना है और वो दो खिलाड़ी ट्रैविस हेड और ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस हैं।
वहीं, इस टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है जिनमें कप्तान रोहित शर्मा, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। जबकि टीम ऑफ द टूर्नामेंट में दो अफगानिस्तान के खिलाड़ी भी शामिल हैं और ये दो खिलाड़ी राशिद खान और फजलहक फारूकी हैं।मज़े की बात ये है कि इस टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में नहीं है बल्कि कप्तानी भी राशिद खान को सौंपी गई है।
Trending
टी-20 वर्ल्ड कप की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में बाकी चार खिलाड़ी चार टीमों से लिए गए हैं जिसमें वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज़ निकोलस पूरन, अमेरिका के धाकड़ बल्लेबाज़ आरोन जोन्स, बांग्लादेश के स्पिनर रिशाद हुसैन और साउथ अफ्रीका के स्टार तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया शामिल हैं। इस टीम में कुलदीप यादव और अर्शदीप का नाम ना देखकर भारतीय फैंस काफी हैरान हैं क्योंकि इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अर्शदीप दूसरे नंबर पर हैं।
Rashid Khan Captain of Cricket Australia's T20 World Cup team of the tournament! #CricketTwitter #INDvSA #T20WorldCup #RohitSharma pic.twitter.com/YXtUOZ8EEm
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 29, 2024
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
जबकि कुलदीप यादव ने भी शानदार गेंदबाजी से अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। अब अगर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल की बात करें तो टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका दो ऐसी टीमें हैं, जो अब तक एक भी मैच हारे बिना फाइनल में पहुंची हैं। दोनों टीमों के पास ट्रॉफी जीतने का माद्दा है। इसलिए ये मुकाबला 'बेस्ट' बनाम 'बेस्ट' का है, यानि क्रिकेट फैंस को खिताबी जंग में रोमांच का भरपूर तड़का मिलने वाला है। हालांकि, इस खिताबी जंग में टीम इंडिया थोड़ी ज्यादा मजबूत नजर आती है। इसकी वजह मजबूत गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजों का दमदार प्रदर्शन है। वहीं, अफ्रीकी गेंदबाजी बेहद खतरनाक है, लेकिन बल्लेबाज़ी के पैमाने पर अफ्रीकी टीम भारत से कमजोर नजर आ रही है।