Advertisement

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की श्रीलंका दौरे की पुष्टि

मेलबर्न, 6 अप्रैल (Cricketnmore) : क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को कहा कि आस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका में टेस्ट मैचों की श्रंखला खेलेगी। पांच साल बाद आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम श्रीलंका में टेस्ट मैचों की श्रंखला में हिस्सा लेगी। वेबसाइट 'क्रिकेट डॉट कॉम

Advertisement
क्रिकेट आस्ट्रेलिया
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 06, 2016 • 06:52 PM

मेलबर्न, 6 अप्रैल (Cricketnmore): क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को कहा कि आस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका में टेस्ट मैचों की श्रंखला खेलेगी। पांच साल बाद आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम श्रीलंका में टेस्ट मैचों की श्रंखला में हिस्सा लेगी। वेबसाइट 'क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका में आस्ट्रेलिया के दो माह के दौरे की शुरुआत 11 जुलाई से होगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैच, पांच एकदिवसीय मैच और दो अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेले जाएंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 06, 2016 • 06:52 PM

तीन टेस्ट मैच की श्रंखला का पहला मैच 26 जुलाई को कैंडी में शुरू होगा। 

Trending

आस्ट्रेलिया को टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए फरवरी में एक साल पूरा हो गया। दिग्गज बल्लेबाजों कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के संन्यास लेने के बाद निराशाजनक प्रदर्शन के कारण श्रीलंका की टीम खिसककर सातवें स्थान पर आ गई है। 

आस्ट्रेलिया का पिछला श्रीलंका दौरा अगस्त 2011 में हुआ था। इस दौरान माइकल क्लार्क टीम के कप्तान थे। उन्होंने तीन मैचों की श्रंखला 1-0 से जीती थी।

आस्ट्रेलिया टीम ने श्रीलंका में अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से छह में जीत हासिल की, छह मैच ड्रॉ रहे और एक में हार का सामना करना पड़ा है। 25 एकदिवसीय मुकाबलों में नौ में जीत हासिल की, 13 हारे और दो मैचों का परिणाम नहीं निकला।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement