BREAKING: कहां होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच?, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया बड़ा ऐलान
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम सीईओ निक होक्ली ने इस खबर को लेकर बड़ी बात कही है।
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम सीईओ निक होक्ली ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी के मैदान पर ही खेला जाएगा।
सिडनी में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए तीसरे टेस्ट मैच पर खतरे के बादल मंडरा रहे थे। खबरों के अनुसार अगर हालात सामान्य न होते तो फिर तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न के मैदान पर ही खेला जा सकता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और तीसरा टेस्ट मैच तय कार्यक्रम के अनुसार सिडनी के मैदान पर ही खेला जाएगा।
Trending
निक होक्ली ने इस पूरे मामले पर कहा, 'NSW सरकार से स्वास्थ्य सलाह और NSW और क्वींसलैंड दोनों सरकारों के सहयोग ने हमें यह निर्णय लेने में मदद की है। COVID-19 महामारी के कारण उत्पन्न हुईं कई चुनौतियों के बावजूद, मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी।'
JUST IN: The SCG has been confirmed as the venue for the third #AUSvIND Test
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 29, 2020
निक होक्ली ने आगे कहा, 'हमनें सभी सुरक्षा के पहलुओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया है। नए साल पर टेस्ट मैच सिडनी के मैदान पर ही होगा। इस मैदान का पिंक टेस्ट से जुड़ा अपना खूबसूरत इतिहास रहा है। हमें उम्मीद है कि यह मैच, और ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट, एक सुरक्षित और सफल तरीके से खेला जाएगा।'