आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के वेतन में भारी बढ़ोतरी
केनबरा, 6 अप्रैल (Cricketnmore) : आस्ट्रेलिया में शीर्ष महिला क्रिकेट खिलाड़ी देश की सबसे ज्यादा वेतन पाने वाली महिला खिलाड़ी बनने जा रहीं हैं। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों की आय में बहुत अधिक बढ़ोतरी का
केनबरा, 6 अप्रैल (Cricketnmore): आस्ट्रेलिया में शीर्ष महिला क्रिकेट खिलाड़ी देश की सबसे ज्यादा वेतन पाने वाली महिला खिलाड़ी बनने जा रहीं हैं। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों की आय में बहुत अधिक बढ़ोतरी का ऐलान किया। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा है कि आने वाले सत्र में महिला खिलाड़ियों के 'पेमेंट पूल' को सालाना 18 लाख डालर से बढ़ाकर 32 लाख डालर किया जाएगा। कई खिलाड़ियों की वार्षिक आय अब छह अंकों में होगी।
आस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ियों की अधिकतम आय 37 हजार डालर से बढ़ाकर 50 हजार डालर की जाने वाली है। जब इसे महिला बिग बैश लीग (डबल्यूबीबीएल) के लिए तय की गई एक खिलाड़ी की अधिकतम कीमत 12 हजार डालर से जोड़ दिया जाए तो आस्ट्रेलिया की शीर्ष खिलाड़ी की बुनियादी आय एक साल में 62 हजार डालर होगी। टीम के खिलाड़ियों की मैच फीस और टूर फीस को आधार आय में जोड़ दिए जाने के बाद शीर्ष खिलाड़ियों की आय छह संख्या में पहुंचने की उम्मीद है।
Trending
न्यूनतम राशि पाने वाली खिलाड़ियों की आय में भी दोगुनी बढ़ोतरी की गई है। उनकी आय 14 हजार डालर से बढ़ाकर 30 हजार डालर कर दी गई है। डब्ल्यूबीबीएल के लिए खिलाड़ी की न्यूनतम रकम दो हजार 400 डालर से बढ़ाकर पांच हजार 500 डालर कर दी गई है।
सीए के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि बोर्ड अधिक से अधिक महिलाओं को क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
सदरलैंड ने कहा, "क्रिकेट आस्ट््ररेलिया के सभी लोगों का खेल है। सीए आने वाले समय में महिला क्रिकेट में बड़े तौर पर निवेश के लिए तैयार है।"
एजेंसी