मेलबर्न, 21 मार्च| क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने मंगलवार को महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए कई अहम कदम उठाने की घोषणा की। सीए ने महिला खिलाड़ियों को घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करने के लिए इन्हें किए जाने वाले भुगतान के ढांचे में बदलाव किया है।
सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा है कि यह प्रस्ताव पांच साल के नए ज्ञापन समझौते के लिए किए गए हैं जिसमें कई ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। सीए ने कहा है कि नए वित्तीय ढांचे के तहत महिला और पुरुष खिलाड़ियों की न्यूनतम और औसत प्रतिघंटा आय को साल 2017-18 में बराबरी पर रखा जाएगा।
PHOTOS: ग्लेन मैक्सवेल की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, देखकर हैरान रह जाएगें आप
सदरलैंड ने एक बयान में कहा, "हम इस बात से खुश हैं कि आस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ियों का संघ (एसीए) पहली बार महिला खिलाड़ियों को एमओयू का हिस्सा बनाने पर सहमत हो गया है। हमने ऐसे वित्तीय ढांचे का प्रस्ताव रखा है जो पुरुष और महिलाएं दोनों को बराबरी का हक देगा।"