मोहम्मद कैफ इमेज ()
नई दिल्ली, 1 जनवरी (CRICKETNMORE): भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके मोहम्मद कैफ ट्विटर विवाद में फंसने वाले अगले क्रिकेटर बन गए। कैफ ने अपने ट्विटर हैंडल पर सूर्य नमस्कार करते हुए अपनी तस्वीरें साझा कीं, जिसके बाद कुछ लोगों ने उन पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर हमले शुरू कर दिए। न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए बांग्लादेश ने टीम में किए दो बड़े बदलाव
कैफ ने सूर्य नमस्कार करते हुए अपनी चार तस्वीरें साझा की हैं और साथ में लिखा है, "हमारी शारीरिक संरचना के लिए सूर्य नमस्कार अपने आप में एक संपूर्ण व्यायाम है, जिसमें किसी तरह के उपकरण की भी जरूरत नहीं पड़ती।"
लेकिन कुछ लोगों ने सूर्य नमस्कार करते हुए कैफ की भाव भंगिमा पर कुछ लोग सवाल खड़े करते हुए कैफ पर उनके धर्म का अपमान करने का आरोप लगाने लगे।