नई दिल्ली, 18 जुलाई | क्रिकेट जगत भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को उनके 24वें जन्मदिन पर बधाइयां दे रहा है। भारत के लिए इस बाएं हाथ की बल्लेबाज ने 51 वनडे और 75 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं और दोनों प्रारूपों में क्रमश: 2025 और 1716 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम चार शतक भी हैं।
मंधाना की सीनियर और महिला क्रिकेट की महान तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने ट्वीट करते हुए उन्हें बधाई देते हुए लिखा, "जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं स्मृति। उम्मीद है कि यह एक अच्छे साल की शुरुआत हो।"
भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने लिखा, "जन्मदिन की बधाई हो स्मृति मंधाना। उम्मीद है कि आप लगातार अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखें और भारतीय झंडे को ऊंचा रखें। भारतीय टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाजों की छवि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की होती है, इसे कायम रखना।"