cricket funny video: महिला क्रिकेट फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। आए दिन महिला क्रिकेट से जुड़े कोई ना कोई वीडियो सामने आते हैं जिसे फैंस खासा पसंद करते हैं। इस बीच मलेशिया और थाइलैंड महिला क्रिकेट के बीच हुए मुकाबले का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें महिला क्रिकेटर की फील्डिंग ने फैंस का ध्यान खींचा है।
महिला क्रिकेटर ने लगाया गोता: डीप पर फील्डिंग करते हुए मलेशिया की महिला क्रिकेटर ने शानदार फील्डिंग का परिचय दिया लेकिन, बावजूद इसके वो चौका ना बचा सकीं। फील्डर ने डीप मिड-विकेट क्षेत्र में फुल-स्ट्रेच डाइव लगाई शानदार एथलेटिसवाद दिखाया और गोता लगाते हुए गेंद को सीमा पार करने से रोक दिया।
Best fielding effort everpic.twitter.com/x9PwDoGQzW
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) October 10, 2022
खुद के पैर पर ही मारी कुल्हाड़ी: इस शानदार एफर्ट को महिला क्रिकेटर ने खुद बरबाद किया जब उनका ब्रेन फेड हो गया था। दरअसल, गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर थी लेकिन,वो बाउंड्री लाइन के अंदर थीं उनका ब्रेन फेड हुआ और बाउंड्री के अंदर बैठे-बैठे उन्होंने गेंद को बाउंड्री से दूर करने की कोशिश की। जिसके चलते चौका दिया गया।
