Advertisement
Advertisement
Advertisement

'वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है', महिला क्रिकेटर ने खुद अपनी मेहनत कर दी बरबाद

मलेशिया की महिला क्रिकेटर ने शानदार फील्डिंग की लेकिन, कुछ ही देर में उन्होंने खुदके पैरों पर कुल्हाड़ी मार दी और अपनी मेहनत को बरबाद कर दिया। थाईलैंड के खिलाफ मैच में ये वाक्या हुआ।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma October 11, 2022 • 16:55 PM
Cricket Image for Cricket Funny Video Malaysia Women Cricketer Ruins Her Effort
Cricket Image for Cricket Funny Video Malaysia Women Cricketer Ruins Her Effort (cricket funny video)
Advertisement

cricket funny video: महिला क्रिकेट फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। आए दिन महिला क्रिकेट से जुड़े कोई ना कोई वीडियो सामने आते हैं जिसे फैंस खासा पसंद करते हैं। इस बीच मलेशिया और थाइलैंड महिला क्रिकेट के बीच हुए मुकाबले का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें महिला क्रिकेटर की फील्डिंग ने फैंस का ध्यान खींचा है।

महिला क्रिकेटर ने लगाया गोता: डीप पर फील्डिंग करते हुए मलेशिया की महिला क्रिकेटर ने शानदार फील्डिंग का परिचय दिया लेकिन, बावजूद इसके वो चौका ना बचा सकीं। फील्डर ने डीप मिड-विकेट क्षेत्र में फुल-स्ट्रेच डाइव लगाई शानदार एथलेटिसवाद दिखाया और गोता लगाते हुए गेंद को सीमा पार करने से रोक दिया।

Trending


खुद के पैर पर ही मारी कुल्हाड़ी: इस शानदार एफर्ट को महिला क्रिकेटर ने खुद बरबाद किया जब उनका ब्रेन फेड हो गया था। दरअसल, गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर थी लेकिन,वो बाउंड्री लाइन के अंदर थीं उनका ब्रेन फेड हुआ और बाउंड्री के अंदर बैठे-बैठे उन्होंने गेंद को बाउंड्री से दूर करने की कोशिश की। जिसके चलते चौका दिया गया।

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जिन्होंने ODI में जीते सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच, लिस्ट में 2 भारतीय

थाइलैंड ने जीता मैच: फील्डर के पास आसानी से चौका रोकने का मौका था लेकिन, उनसे गलती हो गई। यह घटना थाईलैंड की पारी के 13वें ओवर की चौथी गेंद पर हुई जब थाईलैंड के बल्लेबाज कोंचरोएनकाई ने मलेशियाई गेंदबाज नूर अरियाना नात्स्या की गेंद पर शॉट खेला। थाइलैंड ने इस मैच में जीत दर्ज की। मलेशियाई टीम के लिए 115 रन बनाने मुश्किल हुए और वो महज 65 रन पर ऑलआउट हो गई।


Cricket Scorecard

Advertisement