5 खिलाड़ी जिन्होंने ODI में जीते सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच, लिस्ट में 2 भारतीय
पहला वनडे मुकाबला 60 ओवर का था वहीं अब वनडे क्रिकेट को 50 ओवर का कर दिया गया है। 5 खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीते हैं।
वनडे क्रिकेट का इतिहास काफी पुराना है। ऑस्ट्रेलिया और इंगलैंड के बीच 5 जनवरी 1971 को पहला वनडे मैच खेला गया था। तबसे लेकर अब तक वनडे क्रिकेट में काफी बदलाव आ चुके हैं। वनडे क्रिकेट में मैन ऑफ द मैच बनना किसी भी खिलाड़ी के लिए गर्व की बात होती है। इस आर्टिकल में हम उन 5 क्रिकेटर्स के बारे में जिक्र करने जा रहे हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है।
सचिन तेंदुलकर: वनेड क्रिकेट में कुल 463 मुकाबले खेलने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है। सचिन तेंदुलकर कुल 62 बार मैन ऑफ द मैच बने हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में 49 शतकों के साथ कुल 18426 रन हैं।
Trending
सनथ जयसूर्या: श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। सनथ जयसूर्या ने साउथ अफ्रीका के लिए 445 वनडे मैच खेले जिसमें 48 बार उन्होंने मैन ऑफ द मैच जीता। सनथ जयसूर्या ने वनडे क्रिकेट में 28 शतक के साथ कुल 13430 रन बनाए।
विराट कोहली: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली मॉडर्न डे ग्रेट हैं। वनडे क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले विराट कोहली ने अब तक वनडे इंटरनेशनल में 36 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है। विराट कोहली ने 43 शतक की मदद से 262 वनडे मैच में कुल 12344 रन बनाए हैं।
जैक कैलिस: साउथ अफ्रीका के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी इस लिस्ट में नंबर 4 पर काबिज हैं। जैक कैलिस को वनडे क्रिकेट में 32 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। जैक कैलिस ने साउथ अफ्रीका के लिए कुल 328 वनडे मैच खेले जिसमें 11579 रन और 273 विकेट झटके।
यह भी पढ़ें: 4 भारी-भरकम क्रिकेटर जिनकी बैटिंग से कांपी धरती, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी
रिकी पोंटिंग: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर के दौरान कुल 32 मैन ऑफ द मैच का खिताब जीते। इस लिस्ट में 5वें नंबर पर रहने के पीछे की उनकी वजह ये है कि उन्होंने जैक कैलिस की तुलना में ज्यादा वनडे खेले हैं।