मरने से पहले चेतेश्वर पुजारा की माँ ने कही थी ऐसी बात जो आज हो गई है सच, पुजारा के अनसुने किस्से Ima (Twitter)
25 जनवरी। भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर और टेस्ट क्रिकेट के महारथी चेतेश्वर पुजरा आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। पुजारा का जन्म 25 जनवरी साल 1988 को गुजरात के राजकोट में हुआ है। आइये उनके जन्मदिन के अवसर पर जानते है उनसे जुड़ीं कुछ ख़ास बातें।
पिता ने देखी फोटो और क्रिकेटर बनाने की ठानी
पुजारा के पिता अरविन्द पुजारा ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया की पुजारा जब ढाई साल के थे तब उन्होंने बैट पकड़ रखा था और तब उनके भतीजे ने बल्लेबाजी करते हुए पुजारा की एक फोटो देखा भेजा जिसमें पुजारा ने जिस तरह से बैट पकड़ा था और जिस तरह से उनकी निगाहें गेंद पर थी वो देख कर उनके पिताजी ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।