वर्ल्ड कप में अपने व्यस्त यात्रा कार्यक्रम से नाखुश श्रीलंकाई टीम
श्रीलंका क्रिकेट टीम वर्ल्डकप में अपने व्यस्त यात्रा कार्यक्रम से नाखुश है। टीम के मैनेजर माइकल डी जोयसा का कहना है कि उनके खिलाड़ियों को
मेलबर्न/ नई दिल्ली, 27 फरवरी (CRICKETNMORE) । श्रीलंका क्रिकेट टीम वर्ल्डकप में अपने व्यस्त यात्रा कार्यक्रम से नाखुश है। टीम के मैनेजर माइकल डी जोयसा का कहना है कि उनके खिलाड़ियों को इस वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मैनेजर के अनुसार टीम के लिए यह बेहतर होता कि वह ऑस्ट्रेलिया आने से पहले न्यूजीलैंड में अपने मैच पूरे कर चुकी होती। श्रीलंका टीम आठ दिन में अपना तीसरा मैच खेलेगी।
जरूर पढ़ें : साउथ अफ्रीका की टीम संतुलित नहीं
Trending
उल्लेखनीय है कि श्रीलंका का कल यहां बांग्लादेश से मुकाबला हुआ और अब उसे एक मार्च को वेलिंगटन में इंग्लैंड से भिड़ना है। टीम ने अपने पहले दो मैच न्यूजीलैंड में खेले और फिर अगला मैच खेलने यहां आई। इस मैच के कुछ घंटों बाद ही उन्हें वेलिंगटन की राह प्लेन से पकड़नी पड़ी।
श्रीलंका को अपने दो अंतिम लीग मैच के लिए फिर ऑस्ट्रेलिया लौटना होगा। ऑस्ट्रेलिया से उसका मुकाबला आठ मार्च को सिडनी में और तीन दिन बाद होबार्ट में स्कॉटलैंड से मुकाबला होना है।