विराट कोहली ने मोहम्मद शमी के किया बर्थडे विश, कहा दबाकर करते रहो मेहनत और बॉलिंग
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी गुरुवार को 30 साल के हो गए। शमी को उनके बर्थडे पर क्रिकेट समुदाय से बधाई मिल रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी गुरुवार को 30 साल के हो गए। शमी को उनके बर्थडे पर क्रिकेट समुदाय से बधाई मिल रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। यह वीडियो तब का है जब शमी ने 2019 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 35 रन देकर पांच विकेट लिया था। बीसीसीआई ने इस वीडियो के माध्यम से शमी को उनके जन्मदिन की बधाई दी है।
बीसीसीआई के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अपने तेज गेंदबाज को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है।
Trending
कोहली ने ट्विटर पर लिखा, "हैप्पी बर्थडे मोहम्मद शमी। मेहनत और बॉलिंग, दोनों करते रहो दबा के।"
शमी के साथी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने लिखा, "आग की तरह गति। जन्मदिन मुबारक मोहम्मद शमी।"
शमी आईपीएल के 13वें सीजन में यूएई में किंग्स इलेवन पंजाब की तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। वह 2015 और 2019 विश्व कप में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
उन्होंने साथ ही 2019 विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी और विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने थे। उनसे पहले चेतन शर्मा ने 1987 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी। शमी ने 49 टेस्ट में 180, 77 वनडे में 144 और और 11 टी20 मैच में 12 विकेट लिए हैं।
49 Tests, 77 ODIs, 11 T20Is
— BCCI (@BCCI) September 3, 2020
336 international wickets
Fastest #TeamIndia bowler to claim 100 wickets in ODIs
Happy birthday, @MdShami11
Let's bring in his birthday by reliving his sensational 5-wicket haul against South Africa.