Advertisement
Advertisement
Advertisement

Cricket Tales - जब हाथी को मैदान पर ले आए थे फैंस, KBC में पूछा गया था 25 लाख का सवाल

कहानी भारत के इंग्लैंड की धरती पर पहला टेस्ट मैच और पहली टेस्ट सीरीज जीतने की। Cricketnmore ने इंग्लैंड के ओवल के मैदान पर जाकर इस घटना को विस्तार से बताने की कोशिश की है।

Advertisement
Cricket Image for Cricket Tales India Vs England 1971 Fans Bring Elephant To The Ground
Cricket Image for Cricket Tales India Vs England 1971 Fans Bring Elephant To The Ground (Cricket Tales)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 29, 2022 • 02:50 PM

Cricket Tales: क्रिकेट भारत में एक खेल नहीं बल्कि एक धर्म है। इस खेल को चाहने वाले तमाम भारतीय फैंस क्रिकेट के साथ पूरे दिल से जुड़े हुए हैं। ये बात लगभग सभी जानते होंगे कि क्रिकेट का जन्मदाता इंग्लैंड है लेकिन, क्या आप वो किस्सा जानते हैं जब भारत ने पहली बार इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराया था। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कहानी इंग्लैंड में भारत की पहली टेस्ट जीत की जो रची गई थी इंग्लैंड के ओवल मैदान पर। 

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 29, 2022 • 02:50 PM

करना पड़ा 39 साल लंबा इंतजार: ये वो जीत थी जिसने तमाम भारत के लोगों का दिल गर्व से भर दिया था। टेस्ट क्रिकेट में भारत की एंट्री 1932 में हुई थी और टीम इंडिया ने हैदराबाद में इंग्लैंड को हरा भी दिया था लेकिन इंग्लैंड की जमीन पर भारत को जीत के लिए 39 साल लंबा इंतजार करना पड़ा था। क्रिकेट में खुदको स्थापित करने के लिए टीम इंडिया को इंग्लैंड में जीत दर्ज करना बेहद आवश्यक भी था।

Trending

मैदान पर लाया गया हाथी: इस मैच से जुड़ी सबसे रोचक बात ये थी कि जब ये मैच चल रहा था उस वक्त गणेश चतुर्थी भी पड़ी थी। टेस्ट मैच के अंतिम दिन गणेश चतुर्थी का पर्व था। भारतीय फैंस जो इंग्लैंड में थे और जो ये मैच देखने आए थे उन्होंने पास के चेसिंगटन चिड़ियाघर से हाथी उधार लिया और मैदान पर ले आए। फैंस का मानना था कि हाथी भारतीय टीम के लिए भाग्य लाएगा।

कौन बनेगा करोड़पति में पूछा गया था सवाल: केबीसी में इसी से जुड़ा 25 लाख रुपये का सवाल पूछा गया था, 'साल 1971 में जब भारत ने इंग्लैंड में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती तो भारतीय फैंस ग्राउंड पर किस जानवर को लेकर आए थे?' ऑप्शन थे- गाय, हाथी, घोड़ा और ऊंट।

साल 1971 में टीम इंडिया ने किया कारनामा: ये करिश्मा टीम इंडिया ने 24 अगस्त 1971 को कर दिखाया था। इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड में 21 टेस्ट मैच खेले थे जिसमें 15 मैचों में उसे हार मिली जबकि 6 मैच ड्रॉ रहे। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 355 रन बनाए थे। Alan Knott ने सर्वाधिक 90 रनों की पारी खेली वहीं सलामी बल्लेबाज John Jameson 82 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

यह भी पढ़ें: एक कहानी- संदीप शर्मा टूटकर हुए चूर, दूसरी कहानी- कैमरून ग्रीन ने तो बस नीलामी में अपना नाम डाला था

भगवंत चंद्रशेखर ने किया कमाल: टीम इंडिया के लिए पहली पारी में एकनाथ सोलकर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। भारतीय टीम की पहली पारी में 284 रनों पर सिमट गई और इंग्लैंड को 71 रनों की बढ़त मिल गई। इंग्लिश टीम दूसरी में फीकी रही और 45.1 ओवर में 101 रनों पर ऑलआउट हो गई। भगवंत चंद्रशेखर ने 38 रन देकर 6 विकेट झटके। टीम इंडिया ने 4 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया। फारुख इंजीनियर ने पहली पारी में 59 रन बनाए वहीं दूसरी पारी में नाबाद 28 रनों की पारी खेली।

Advertisement

Advertisement