Advertisement

एक कहानी- संदीप शर्मा टूटकर हुए चूर, दूसरी कहानी- कैमरून ग्रीन ने तो बस नीलामी में अपना नाम डाला था

29 साल के संदीप शर्मा ने आईपीएल क्रिकेट के इतिहास में 104 मैचों में 114 विकेट लिए हैं। संदीप शर्मा आईपीएल में खरीदार ना मिलने से टूट गए हैं।

Advertisement
Cricket Image for Cameron Green And Sandeep Sharma Ipl Auction Story
Cricket Image for Cameron Green And Sandeep Sharma Ipl Auction Story (Cameron Green and Sandeep Sharma)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 26, 2022 • 05:27 PM

पिछले हफ्ते कोच्चि में हुए आईपीएल 2023 मिनी-ऑक्शन ने जहां कैमरून ग्रीन की जिंदगी बदलकर रख दी वहीं दूसरी तरह ऑक्शन में नहीं बिके भारत के मध्यम तेज गेंदबाज संदीप शर्मा का दिल तोड़ दिया। आईपीएल के सबसे कामयाब खिलाड़ियों में से एक 29 साल के संदीप शर्मा को किसी ने भी नहीं खरीदा जिससे वो बेहद निराश हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 26, 2022 • 05:27 PM

क्रिकेटर डॉट कॉम से बातचीत के दौरान संदीप शर्मा ने कहा, 'मैं हैरान और निराश हूं। मुझे नहीं पता कि मैं क्यों नहीं बिका। मैं जिस भी टीम के लिए खेला मैंने अच्छा किया और वास्तव में मुझे लगा कि कोई टीम मेरे लिए बोली लगाएगी। सच कहूं तो मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी कि मैं नहीं बिकूंगा।'

Trending

संदीप शर्मा ने आगे कहा, 'यह भी नहीं पता कि यह मुझसे कहां गलत हुआ है। घरेलू क्रिकेट में, मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं। रणजी ट्रॉफी में, आखिरी दौर में, मैंने सात विकेट लिए। मैंने सैयद मुश्ताक अली में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था।'

एक कहानी संदीप शर्मा की है तो दूसरी कहानी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरून ग्रीन की है- कैमरून ग्रीन ने कहा, 'सच कहूं तो, मुझे लगता है कि मैंने उस तरह की कमाई के लिए बहुत कुछ नहीं किया। मैंने नीलामी में अपना नाम डाला, और यह बस हो गया। यह इस बात को नहीं बदलेगा कि मैं कौन हूं या मैं कैसे सोचता हूं और मेरे क्रिकेट में मेरा पूरा विश्वास है।'

यह भी पढ़ें: विजडन ने चुनी साल 2022 की बेस्ट T20I XI, 2 भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह

बता दें कि कैमरून ग्रीन, ने 2020 में अपनी शुरुआत के बाद से नीलामी तक 17 टेस्ट, 13 एकदिवसीय और आठ टी-20 मैच खेले हैं। इस युवा खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस की टीम ने 17.5 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया है। बहरहाल हम ये कह सकते हैं कि आईपीएल खिलाड़ियों में भारतीय युवा खिलाड़ियों से ज्यादा फ्रेंचाइजी तवज्जों विदेशी युवा खिलाड़ियों को ही दे रहे हैं।

Advertisement

Advertisement