पिछले हफ्ते कोच्चि में हुए आईपीएल 2023 मिनी-ऑक्शन ने जहां कैमरून ग्रीन की जिंदगी बदलकर रख दी वहीं दूसरी तरह ऑक्शन में नहीं बिके भारत के मध्यम तेज गेंदबाज संदीप शर्मा का दिल तोड़ दिया। आईपीएल के सबसे कामयाब खिलाड़ियों में से एक 29 साल के संदीप शर्मा को किसी ने भी नहीं खरीदा जिससे वो बेहद निराश हैं।
क्रिकेटर डॉट कॉम से बातचीत के दौरान संदीप शर्मा ने कहा, 'मैं हैरान और निराश हूं। मुझे नहीं पता कि मैं क्यों नहीं बिका। मैं जिस भी टीम के लिए खेला मैंने अच्छा किया और वास्तव में मुझे लगा कि कोई टीम मेरे लिए बोली लगाएगी। सच कहूं तो मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी कि मैं नहीं बिकूंगा।'
संदीप शर्मा ने आगे कहा, 'यह भी नहीं पता कि यह मुझसे कहां गलत हुआ है। घरेलू क्रिकेट में, मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं। रणजी ट्रॉफी में, आखिरी दौर में, मैंने सात विकेट लिए। मैंने सैयद मुश्ताक अली में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था।'
A Team Which Consists Of Present And Future Superstars
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 25, 2022
.
.#Cricket #IPL2023 Auction?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IPLAuction #MumbaiIndians #CameronGreen #jofraarcher #JaspritBumrah #dewaldbrevis #ishankishan #jhyerichardson pic.twitter.com/LFxBcOxMa3