Lasith Malinga Trivia (Image - Google Search)
क्रिकेट ट्रिविया, Nov.16 (CRICKETNMORE) - वनडे क्रिकेट से सबसे ज्यादा बार हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम है।
मलिंगा ने अपने अब तक के वनडे करियर में 3 बार हैट्रिक ली है। साल 2007 में साउथ अफ्रीका और 2011 में केन्या और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में उन्होंने हैट्रिक ली थी।
उनके अलावा पाकिस्तान के वसीम अकरम और सकलेन मुश्ताक़ और श्रीलंका के चमिंडा वास ने 2-2 बार हैट्रिक ली है।