ट्रेविस हेड (Travis Head) औऱ डेविड वॉर्नर (David Warner) की शानदार पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार (28 अक्टूबर) को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 389 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था।
ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत धमाकेदार रही और हेड-वॉर्नर की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 19.1 ओर में 175 रन जोड़े। वॉर्नर लगातार तीसरा शतक जड़ने से चुक गए औऱ 65 गेंदों में 81 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के जड़े। वहीं वर्ल्ड कप डेब्यू कर रहे हेड ने 67 गेंदों में 10 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 109 रन की तूफानी पारी खेली।
इन दोनो के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। निचले क्रम में ग्लेन मैक्सवेल 41 रन, जोश इंग्लिस ने 38 रन औऱ पैट कमिंस ने 37 रन की धमाकेदार पारी खेली। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 49.2 ओवर में 388 रन बनाए। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया पहली टीम बनी है, जिसने लगातार तीन मैच में 350 या उससे ज्यादा रन का स्कोर बनाया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 367 रन और नीदरलैंड के खिलाफ 399 रन बनाए थे।
Australia went from 387/6 to 388/10!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 28, 2023
But it's still a very good total on the board!#AUSvNZ #Australia #WorldCup2023 #CWC23 pic.twitter.com/li3jmZhpOp