मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने शनिवार (7 अक्टूबर) को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। यह लगातार तीसरी बार है जब बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच में जीत दर्ज की है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही और 27 रन के कुल स्कोर तक दोनों ओपनर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मेहदी हसन मिराज ने नजमुल हुसैन शांतो के साथ मिलकर 97 रनों की साझेदारी की। मिराज ने 73 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली, वहीं शांतो ने 83 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 3 चौके औऱ 1 छक्का जड़ा। जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने 34.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।
अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी, अजमतुल्लाह उमरजई और नवीन उल हक ने 1-1 विकेट हासिल किया।