Cricket World Cup 2023: 17 गेंदों में 84 रन, ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा,तोड़ा मार्करम का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell 40 Ball ODI Century) ने बुधवार (25 अक्टूबर) को नीदरलैंड के खिलाफ दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप (Fastest Century ODI World Cup) इतिहास का...
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell 40 Ball ODI Century) ने बुधवार (25 अक्टूबर) को नीदरलैंड के खिलाफ दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप (Fastest Century ODI World Cup) इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया। मैक्सवेल ने 44 गेंदों में 106 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के जड़े। अपनी पारी में 84 रन उन्होंने 17 गेंदों में सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से बनाए।
मैक्सवेल ने सिर्फ 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में यह सबसे तेज शतक है। उन्होंने एडेन मार्करम का रिकॉर्ड तोड़ा,जिन्होंने मौजूदा वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली में ही खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में 49 गेंदों में शतक जड़ा था।
Trending
Fastest World Cup centuries:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) October 25, 2023
40 balls - Maxwell v Net, 2023
49 balls - Markram v SL, 2023
50 balls - Kevin O’Brien v Eng, 2011
51 balls - Maxwell v SL, 2015
52 balls - ABD v WI, 2015
Top-2 in this World Cup, both at Arun Jaitley Stadium in Delhi. #AusvNet…
इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में मैक्सवेल चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे इस लिस्ट में एबी डी विलियर्स (31 गेंद), कोरी एंडरसन (36 गेंद) और शाहीद अफरीदी (37 गेंद) हैं।
Fastest ODI centuries:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) October 25, 2023
31 balls - AB de Villiers
36 balls - Corey Anderson
37 balls - Shahid Afridi
40 balls - GLENN MAXWELL #AusvNet#ICCCricketWorldCup23
बता दें कि 47वें ओवर की दूसरी गेंद पर मैक्सवेल ने अपना अर्धशतक पूरा किया था और उसके बाद 49वें ओवर की चौथी गेंद पर शतक तक पहुंच गए। उन्होंने 27 गेंदों में पहले 50 रन बनाए थे और फिर 13 गेंद में अगले 50 रन बनाकर शतक पूरा किया।
Take A Bow, Glenn Maxwell!#CWC2023 #WorldCup2023 #AUSvNED #Australia #Cricket pic.twitter.com/eqMyczkWs1
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 25, 2023
Also Read: Live Score
ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए। मैक्सवेल के अलावा डेविड वॉर्नर ने लगातार दूसरा शतक जड़ते हुए 104 रन की पारी खेली। वहीं स्टीव स्मिथ ने 71 रन और मार्नस लाबुशेन ने 62 रन बनाए।