Cricket World Cup 2023 India post 327 runs target for South Africa (Image Source: IANS)
सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (नाबाद 101) ने रविवार को ईडन गार्डन में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की जिसकी बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मैच में पांच विकेट पर 326 रन का विशाल स्कोर बना लिया।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित और शुभमन गिल ने भारत को तेज शुरुआत देते हुए ओपनिंग साझेदारी में 62 रन जोड़े।
रोहित मात्र 24 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 40 रन बनाकर आउट हुए। गिल ने 24 गेंदों में 23 रन बनाये। भारत की पारी को मजबूती देने का काम किया विराट और श्रेयस अय्यर के बीच तीसरे विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी ने।