नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (3 नवंबर) को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप कप 2023 के मुकाबले में अफगानिस्तान को जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य दिया है। नीदरलैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
नीदरलैंड को पहले ही ओवर में वेस्ली बरेसी के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद मैक्स ओडाउड और कॉलिन एकरमैन ने दूसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की। ओडाउड ने 40 गेंदों में 42 रन और एकरमैन ने 35 गेंदों में 29 बनाए। 73 रन के कुल स्कोर पर नीदरलैंड को दूसरा झटका लगा और इसके बाद पारी लड़खड़ा गई।
टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज ओडाउड, एकरमैन, कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट रन आउट होकर पवेलियन लौटे। टॉप स्कोरर रहे एंगेलब्रेक्ट ने 86 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 58 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत नीदरलैंड ने 46.3 ओवर में 179 रन बनाए।