Advertisement

World Cup 2023: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दिया 271 का लक्ष्य, शकील और बाबर ने जड़े अर्धशतक

पाकिस्तान ने पिछले मैचों के मुकाबले साउथ अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मैच में बेहतर बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 46.4 ओवर में 270 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।पाकिस्तान

IANS News
By IANS News October 27, 2023 • 18:15 PM
Cricket World Cup 2023 Pakistan set 271 runs target for South Africa
Cricket World Cup 2023 Pakistan set 271 runs target for South Africa (Image Source: IANS)
Advertisement

पाकिस्तान ने पिछले मैचों के मुकाबले साउथ अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मैच में बेहतर बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 46.4 ओवर में 270 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, उसकी शुरुआत खराब रही और उसके दोनों ओपनर 38 रन तक पवेलियन लौट गए। लेकिन उसके बाद के बल्लेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया। कप्तान बाबर आजम ने 50 और सउद शकील ने 52 रन बनाए।

एक समय पर बाबर और इफ़्तिख़ार का विकेट गंवाने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पाकिस्तान की टीम 240 का आंकड़ा भी शायद पार न कर सके लेकिन शादाब और सऊद ने पहले कमाल की पारी खेली और फिर नवाज ने भी एक छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली। पिच स्पिन गेंदबाज़ों को मदद कर रही है। साथ ही कुछ गेंदों पर दोहरा उछाल भी देखने को मिला है।

Trending


अन्य बल्लेबाजों में मोहम्मद रिजवान ने 31, इफ्तिखार अहमद ने 21, शादाब खान ने 43 और मोहम्मद नवाज ने 24 रन बनाए। शादाब और नवाज ने दो-दो छक्के लगाए।

पाकिस्तान एक समय 5 विकेट पर 225 रन बनाकर अच्छी स्थिति में था लेकिन इसी स्कोर पर शादाब के आउट होने के बाद उसने अपने बचे 5 विकेट 45 रन जोड़कर गंवा दिए।

Also Read: Live Score

साउथ अफ्रीका की तरफ से चाईनामैन गेंदबाज तबरेजशम्सी ने60 रन देकर 4 विकेट और तेज गेंदबाज मार्को जैनसन ने 43 रन देकर 3 विकेट लिए। गेराल्ड कोएत्जी को 42 रन पर दो विकेट मिले।


Cricket Scorecard

Advertisement