Advertisement

Cricket World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को दिया 383 रनों का लक्ष्य, क्विंटन डी कॉक ने खेली 174 की पारी

क्विंडन डी कॉक के धमाकेदर शतक, हेनरिक क्लासेन और एडेन माक्ररम के अर्धशतकों के दम पर साउथ अफ्रीका ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में बांग्लादेश को जीत के लिए 383

Advertisement
Cricket World Cup 2023 South Africa set 383 runs target for Bangladesh
Cricket World Cup 2023 South Africa set 383 runs target for Bangladesh (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 24, 2023 • 05:55 PM

क्विंडन डी कॉक के धमाकेदर शतक, हेनरिक क्लासेन और एडेन माक्ररम के अर्धशतकों के दम पर साउथ अफ्रीका ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में बांग्लादेश को जीत के लिए 383  रनों का लक्ष्य दिया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 24, 2023 • 05:55 PM

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरूआत खराब रही और 36 रन के कुल स्कोर तक रीजा हेंड्रिक्स और रासी वैन डर डुसेन सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद डी कॉक ने कप्तान मार्करम के साथ तीसरे विकेट के लिए 131 रन जोड़े, फिर क्लासेन के साथ चौथे विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी की।

Trending

डी कॉक ने इस वर्ल्ड कप में अपना तीसरा शतक जड़ते हुए 140 गेंदों में 15 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 174 रन की पारी खेली। यह वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई दूसरी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है। वहीं माक्ररम ने 69 गेंदों में 60 रन और 49 गेंदों में 2 चौकों और 8 छक्कों की बदौलत 90 रन की तूफानी पारी खेली। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए डेविड मिल ने 15 गेंदों में नाबाद 34 रन रन बनाए, जिसके चलते साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 382 रन बनाए।

बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने 2 विकेट, कप्तान शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, और शोरफुल इस्लाम ने 1-1 विकेट हासिल किया।

टीमें:

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद।

Also Read: Live Score

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोइट्जे, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लिजाड विलियम्स।

Advertisement

Advertisement