Cricketer James Anderson named OBE ()
लंदन, 13 जून (आईएएनएस)| इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने ऑफिसर ऑफ द मोस्ट एक्सीलेंट ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश एम्पायर (ओबीई) से नवाजा है।
महारानी ने इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक टेस्ट विकेट हासिल करने पर एंडरसन को यह मान दिया। महारानी के जन्मदिन पर एंडरसन को इस सम्मान से नवाजे जाने की घोषणा हुई थी।
एंडरसन ने अब तक इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैचों में 400 से अधिक विकेट लिए हैं। वह यह मुकाम हासिल करने वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी हैं।
32 साल के एंडरसन ने सबसे अधिक विकेट हासिल करने का इयान बाथम (383) का रिकार्ड ध्वस्त किया। वह सबसे अधिक विकेट लेने वाली वैश्विक सूची में 12वें क्रम पर हैं।