Cricketer Manoj Tiwary To Join Trinamool Congress in Hindi (Image Source - Google)
भारतीय टीम के बल्लेबाज और वेस्ट बंगाल की ओर से खेलने वाले बेहतरीन बल्लेबाज मनोज तिवारी ने क्रिकेट के बाद अब राजनीती में हाथ आजमाया है। 2021 में होने वाले बंगाल इलेक्शन से पहले तिवारी ने यह कदम उठाया है।
वो वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में जल्द ही नजर आएंगे। हूगली के चिनसूरह जिले में अभी हाल ही में वहां की मुख्यमंत्री की रैली निकलने वाली है जिसमें मनोज तिवारी भी हिस्सा होंगे। यह रैली 24 फरवरी को होगी।
35 साल के मनोज तिवारी को बंगाल के लोग 'छोटे दादा' कहकर पुकारते है और उन्होंने भारत के लिए वनडे और टी-20 दोनों में खेला है।