Advertisement

टीम इंडिया के क्रिकेटर मोहम्मद शमी के घर पर हमला, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

17 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE): टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जाधवपुर में उनके घर के बाहर कुछ लड़कों द्वारा उन्हें गाली देने और मारनें की धमकी देने को लेकर तीन लड़कों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

Advertisement
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 18, 2017 • 12:38 PM

17 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE): टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जाधवपुर में उनके घर के बाहर कुछ लड़कों द्वारा उन्हें गाली देने और मारनें की धमकी देने को लेकर तीन लड़कों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 18, 2017 • 12:38 PM

खबरों के अनुसार पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर  तीनों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।  शमी जिस बिल्डिंग में रहते हैं वह तीन मंजिला है और वह खुद पहली मंजिल पर रहते हैं. तीन अन्य संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया गया था जिन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

Trending

क्या था पूरा मामला

शमी अपनी कार BMW X1 कार से साउथ सिटी से अपने घर आ रहे थे। घर में पार्किंग करने के दौरान उनसे एक बाईक सवार झगड़ा करने लगा। जिसके बाद उस लड़के से शमी की काफी बहस हुई। इसके बाद वह बाइक सवार दो और लड़कों को लेकर आया और शमी के घर के बाहर हंगामा करने लगा। 

इसके बाद इन तीनों लड़कों ने केयरटेकर के साथ मारपीट की और शमी के घर का दरवाजा जोर जोर से पीटा और धमकाया, इसके बाद वे वहां से चले गए। शमी ने मीडिया को बताया, 'हमने पुलिस को बता दिया जो भी मेरे और मेरे परिवार के साथ हुआ। उम्मीद है कि पुलिस हमें सुरक्षा प्रदान करेगी।

शमी इस समय 21 जुलाई से शुरू होने वाले भारत के श्रीलंका दौरे की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरे पर भारत को तीन टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 मैच खेलना है। इस दौरे पर जाने वाली टेस्ट टीम की घोषणा की जा चुकी है जिसमें शमी का नाम शामिल हैं।

टीम इंडिया का ये खिलाड़ी बनना चाहता था पुलिस कान्स्टेबल, पिता करते थे कोयले की खदान में काम

 

Advertisement

TAGS
Advertisement