भारत के लिए 24 टेस्ट, 18 वनडे और 6 टी-20 मैच खेलने वाले इस गेंदबाज ने किया रिटायरमेंट का ऐलान !
21 फरवरी। भारत के लिए एक समय खास स्पिनर की भूमिका निभाने वाले प्रज्ञान ओझा ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। प्रज्ञान ओझा ने भारत के लिए 24 टेस्ट, 18 वनडे और 6 टी-20 मैच खेलने का मौका मिला। प्रज्ञान
21 फरवरी। भारत के लिए एक समय खास स्पिनर की भूमिका निभाने वाले प्रज्ञान ओझा ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। प्रज्ञान ओझा ने भारत के लिए 24 टेस्ट, 18 वनडे और 6 टी-20 मैच खेलने का मौका मिला। प्रज्ञान ने अपने टेस्ट करियर में 113 विकेट, वनडे में 21 विकेट और टी-20 इंटरनेशनल में 10 विकेट लेने में सफल रहे थे।
प्रज्ञान ओझा ने भारत के लिए साल 2008 में वनडे डेब्यू किया था। साल 2013 में ओझा ने टेस्ट और टी-20 मैच भी भारत के लिए खेले। पिछले 7 साल से प्रज्ञान ओझा भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।
Trending
आपको बता दें कि पज्ञान ओझा को खासकर उस टेस्ट के लिए भी याद किया जाता है जब मोहाली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी विकेट के लिए लिए लक्ष्मण के साथ नाबाद 11 रनों की साझेदारी की और भारत को जीत दिलाया था। इस टेस्ट में पज्ञान ओझा नाबाद 5 रन बनाकर भारत को जीताकर पवेलियन लौटे थे।
It’s time I move on to the next phase of my life. The love and support of each and every individual will always remain with me and motivate me all the time pic.twitter.com/WoK0WfnCR7
— Pragyan Ojha (@pragyanojha) February 21, 2020
इसके साथ - साथ सचिन के आखिरी टेस्ट मैच में प्रज्ञान ओझा मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजे गए थे। प्रज्ञान ओझा ने ट्विटर पर एक पत्र लिखकर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की है।