Advertisement

तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा, इंग्लैंड में क्रिकेट की वापसी सरकार पर निर्भर

लंदन, 3 मई| इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि देश में क्रिकेट की वापसी को तय करने में सरकार की बड़ी भूमिका होगी। उन्होंने हालांकि कहा कि जब भी खेलने की जरूरत होती

Advertisement
Stuart Broad
Stuart Broad (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 03, 2020 • 04:35 PM

लंदन, 3 मई| इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि देश में क्रिकेट की वापसी को तय करने में सरकार की बड़ी भूमिका होगी। उन्होंने हालांकि कहा कि जब भी खेलने की जरूरत होती है तो वह व्यक्तिगत रूप से कभी भी नर्वस महसूस नहीं करते हैं। डेली मेल ने ब्रॉड के हवाले से कहा, "क्रिकेट पूरी तरह से सरकार द्वारा चलाया जाएगा। अब ऐसा नहीं है कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) अकेले यह तय करेंगे कि हम कब वापसी करेंगे।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 03, 2020 • 04:35 PM

उन्होंने कहा, " सरकार आगे बढ़कर इस पर फैसला करेगी और फिर हम खिलाड़ियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि हम मैच के लिए शारीरिक रूप से फिट हैं। मुझे पता है कि लाइव मैच नहीं देखने पर मुझे कैसा लगता है और लाइव स्पोर्ट्स मुझे कितना आनंद देता है।"

Trending

ब्रॉड ने कहा कि वह मेडिकल स्टाफ पर पूरा भरोसा करते हैं और इस वजह से वह नर्वस नहीं हैं।

33 साल के खिलाड़ी ने कहा, " मुझे पता है कि हर कोई इस बारे में बहुत अलग तरह से महसूस करता है। सर्जियो एग्युरो इस बारे में बात करते हैं कि खिलाड़ी कितने नर्वस होंगे। लेकिन, निजी तौर पर मैं नहीं होऊंगा।"

ब्रॉड ने कहा, " मुझे अपनी ईसीबी की चिकित्सा टीम पर पूरा भरोसा है। मैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी निक पियर्स को काफी समय से जानता हूं। मुझे उन पर और उनकी टीम पर पूरा विश्वास है कि वह क्रिकेट की भलाई के लिए सही करेंगे।"
 

Advertisement

Advertisement