Cricket Image for टिम पेन छीनी जा सकती है ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कमान, कप्तान ने इस नाम का किया स (Tim Paine (Image Source: Google))
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन का कहना है कि अगर स्टीवन स्मिथ को दोबारा टीम की कमान सौंपी जाती है तो वह उनका समर्थन करेंगे। स्मिथ को 2018 में गेंद से छेड़छाड़ के विवाद के बाद कप्तानी से हटा दिया गया था।
इस साल के शुरूआत में ऑस्ट्रेलिया को पेन की कप्तानी में घर में भारत से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद स्मिथ को दोबारा कप्तानी सौंपे जाने को लेकर चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया था। पेन ने कहा, "जब मैं स्मिथ की कप्तानी में खेला था तो वह शानदार थे। वह एक अच्छे कप्तान थे।"
उन्होंने कहा कि उनके और स्मिथ की स्थिति में समानता है। पेन ने कहा, "स्मिथ कुछ हद तक मेरे जैसे हैं। उन्होंने कम उम्र में ही बड़ी भूमिका अदा की थी। वह शायद इसके लिए तैयार भी नहीं थे।"