साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने सोमवार (31 अक्टूबर) को खेले गए CSA T20 Challenge 2022-23 के मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर धमाल मचा दिया। टाइटंस के लिए खेल रहे ब्रेविस ने नाइट्स (Titans vs Knights) के खिलाफ पोटचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में हुए मुकाबले में 57 गेंदों का सामना करते हुए 284.21 की स्ट्राईक रेट से 162 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में शतक पूरा किया।
ब्रेविस ने अपनी इस पारी के दौरान 13 चौके (52 रन) और 13 छक्के (78 रन) जड़े, यानी अपनी पारी के 130 रन उन्होंने 26 गेंदों में सिर्फ चौकों छक्कों से ही बना डाले। यह 19 साल के ब्रेविस का यह पहला टी-20 शतक है।
ब्रेविस की पारी के दम पर टाइटंस ने 3 विकेट के नुकसान पर 271 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह टी-20 क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया चौथा सबसे बड़ा स्कोर है।