आईपीएल 2025 के 49वें मैच में पंजाब किंग्स के हाथों बेशक चेन्नई सुपरकिंग्स को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस मैच में हार के बावजूद भी सीएसके के लिए एक पॉज़ीटिव सामने निकलकर आया और वो पॉज़ीटिव ऑलराउंडर सैम करन रहे जिन्होंने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली। करन ने अपनी इस पारी के दौरान 9 चौके और 4 छक्के भी जड़े।
अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 15वें ओवर में जैसे ही अर्द्धशतक पूरा किया उनका सेलिब्रेशन देखने लायक था। करन ने अर्द्धशतक पूरा करते ही फोन कॉल सेलिब्रेशन किया और पंजाब किंग्स के डगआउट की तरफ इशारा किया। अपने इस इशारे से शायद वो पंजाब किंग्स को उन्हें ना रिटेन करने के लिए ताना मार रहे थे।
हालांकि, ये सब यहीं नहीं रुका और जब वो आउट होकर पवेलियन जा रहे थे तो एक बार फिर वो पंजाब किंग्स के डगआउट की तरफ मुंह करके कुछ बोलते हुए नजर आए। इस घटना ने दुनिया को ये बता दिया कि पंजाब किंग्स और सैम करन के बीच रिश्तों में काफी खटास आ चुकी है। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Sam Curran seems to having issue with Punjab management pic.twitter.com/8qNS3aA2XU
— (@NitinMudiyala) April 30, 2025