IPL 2019: अभ्यास सत्र के दौरान धोनी की मस्ती हुई वायरल तो डीविलियर्स मिले अपने खास दोस्त से, देखिए I (Twitter)
23 मार्च। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आईपीएल के 12वें सीजन के पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के सामने एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपनी चुनौती पेश करेगी।
जहां तक रिकॉर्ड की बात है तो बेंगलोर ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक सात मैच खेले हैं जिसमें से छह में उसे हार मिली है। चेन्नई और बेंगलोर ने अब तक एक-दूसरे से कुल 22 मैच खेले हैं, जिसमें सात में ही बेंगलोर को जीत हासिल हुई है।
आपको बता दें कि पहले मैच से पहले दोनों टीमों ने साथ में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। दोनों टीमों के खिलाड़ी एक साथ अभ्यास सत्र के दौरान या तो मस्ती करते हुए दिखाई दिए या तो अपने साथी खिलाड़ी जो दूसरे टीम की ओर से खेलने वाले हैं उनसे बात करते हुए भी दिखाई दिए।