IPL 2022: न्यूजीलैंड और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) अगले कम से कम एक हफ्ते चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। कॉनवे अपनी शादी समारोह के लिए साउथ अफ्रीका चले गए हैं। बता दें कि कॉनवे ने मौजूदा चैंपियन चेन्नई के लिए अब तक सिर्फ एक मैच ही खेला है।
ईएसपीएनक्रिकइनफो की खबर के अनुसार कॉनवे रविवार (24 अप्रैल) तक दोबारा चेन्नई की टीम के साथ जुड़ जाएंगे। इसके बाद कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते उन्हें अगले तीन दिन आइसोलेशन में ऱहना होगा। जिसके चलते वह चेन्नई के अगले दो मुकाबलों में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
चेन्नई 21 अप्रैल (गुरुवार) को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। अगला मुकाबला 25 अप्रैल (शुक्रवार) को पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा। इसके बाद 6 दिन के ब्रेक के बाद 1 मई (रविवार) को सनराइजर्स हैदराबाद से टक्कर होगी।