Advertisement

'मेरा हुकुम है रूम आओ जल्दी', जडेजा ने पत्नी रिवाबा को सोशल मीडिया पर दिया हुकुम

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आईपीएल में खेल रहे ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं और इस बार वजह काफी दिलचस्प है।

Advertisement
'मेरा हुकुम है रूम आओ जल्दी', जडेजा ने पत्नी रिवाबा को सोशल मीडिया पर दिया हुकुम
'मेरा हुकुम है रूम आओ जल्दी', जडेजा ने पत्नी रिवाबा को सोशल मीडिया पर दिया हुकुम (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 26, 2024 • 05:28 PM

चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा जितना एक्टिव मैदान पर रहते हैं, उतना ही एक्टिव उन्हें सोशल मीडिया पर भी देखा जाता है। गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आईपीएल 2024 मैच से पहले भी जडेजा ने कुछ ऐसा किया जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनके ही चर्चे हो रहे हैं। जडेजा का उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा की पोस्ट पर एक कमेंट काफी वायरल हो रहा है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 26, 2024 • 05:28 PM

दरअसल, हुआ ये कि जडेजा की पत्नी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और उनकी इस पोस्ट पर उनके पति ने थोड़ा सा रजनीकांत वाला ट्विस्ट जोड़कर कमेंट कर दिया। जडेजा ने कमेंट करते हुए अपनी पत्नी से अपने होटल के कमरे में लौटने की गुजारिश की। जडेजा ने लिखा, "मेरा हुकुम है कमरे में आओ जल्दी।"

Trending

सुपरकिंग्स के फैंस ने तुरंत इस कमेंट को लोकप्रिय "टाइगर का हुकुम" से जोड़ दिया, जो रजनीकांत की नवीनतम तमिल ब्लॉकबस्टर 'जेलर' का एक वायरल डायलॉग है। जडेजा का ये कमेंट इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसे आप उनकी पत्नी की पोस्ट पर जाकर देख सकते हैं।

वहीं, अगर क्रिकेट की बात करें तो रविंद्र जडेजा एक बार फिर से एक्शन में दिखने वाले हैं क्योंकि मंगलवार, 26 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स अपने घर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी। जडेजा के लिए मंगलवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाला मैच पिछले साल के फाइनल की यादों की वजह से खास होगा। वो जडेजा ही थे जिन्होंने पिछले साल आईपीएल फाइनल में आखिरी दो गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक फाइनल और अपना 5वां खिताब जीतने में मदद की थी।

Also Read: Live Score

इस जीत के बाद एक और इमोशनल दृष्य देखने को मिला था जब एमएस धोनी ने जडेजा को गोदी में उठा लिया था और ऑलराउंडर को गले लगा लिया था। ये आईपीएल के इतिहास में सबसे यादगार क्षणों में से एक बन गया जिसे आज भी लोग देखना पसंद करते हैं।

Advertisement

Advertisement