चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा जितना एक्टिव मैदान पर रहते हैं, उतना ही एक्टिव उन्हें सोशल मीडिया पर भी देखा जाता है। गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आईपीएल 2024 मैच से पहले भी जडेजा ने कुछ ऐसा किया जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनके ही चर्चे हो रहे हैं। जडेजा का उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा की पोस्ट पर एक कमेंट काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, हुआ ये कि जडेजा की पत्नी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और उनकी इस पोस्ट पर उनके पति ने थोड़ा सा रजनीकांत वाला ट्विस्ट जोड़कर कमेंट कर दिया। जडेजा ने कमेंट करते हुए अपनी पत्नी से अपने होटल के कमरे में लौटने की गुजारिश की। जडेजा ने लिखा, "मेरा हुकुम है कमरे में आओ जल्दी।"
सुपरकिंग्स के फैंस ने तुरंत इस कमेंट को लोकप्रिय "टाइगर का हुकुम" से जोड़ दिया, जो रजनीकांत की नवीनतम तमिल ब्लॉकबस्टर 'जेलर' का एक वायरल डायलॉग है। जडेजा का ये कमेंट इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसे आप उनकी पत्नी की पोस्ट पर जाकर देख सकते हैं।