आईपीएल 2022 के 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के सामने जीत के लिए 217 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में रॉबिन उथप्पा और शिवम दूबे ने आरसीबी के सामने छक्कों की ऐसी प्रदर्शनी लगाई जिसे देखकर हर क्रिकेट फैन गदगद हो गया। इस मैच में शिवम दूबे ने अपनी पुरानी टीम को ये दिखा दिया कि उन्होंने ऑक्शन में उन्हें ना खरीद कर कितनी बड़ी गलती की।
दूबे ने आरसीबी के गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ाते हुए 46 गेंदों में 95 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान दूबे के बल्ले से 5 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले। दूबे ने आरसीबी के किसी भी गेंदबाज़ को नहीं बख्शा और सभी को लंबे-लंबे छक्के दिखाए। दूबे के छक्के देखकर फैंस तो खुश थे लेकिन आरसीबी के खेमे में मातम छा गया।
दूबे पिछले आईपीएल सीज़न में आरसीबी का हिस्सा थे लेकिन मैनेजमेंट ने उन्हें इतने मौके नहीं दिए और यही कारण है कि उन पर ऑक्शन मे आरसीबी ने नज़रअंदाज़ कर दिया था। लेकिन आरसीबी के खिलाफ दूबे ने जिस अंदाज़ में विस्फोटक बल्लेबाज़ी की उसे देखकर ऐसा लगा कि उन्होंने पिछले सीज़न का बदला लिया हो।