CSK के Urvil Patel ने 31 गेंदों में शतक ठोककर रचा इतिहास,टूट गया ऋषभ पंत-वैभव सूर्यवंशी का T20 रिकॉर (Image Source: X.Com (Twitter))
गुजरात के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज उर्विल पटेल (Urvil Patel) ने बुधवार (26 नवंबर) को सर्विसेज के खिलाफ हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात के लिए उर्विल ने 321.62 की स्ट्राईक रेट से 37 गेंदों में नाबाद 119 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 10 छक्के जड़े। अपनी पारी में 108 रन सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए। उर्विल ने इस दौरान 31 गेंदों में शतक पूरा किया वह बतौर भारतीय टी-20 में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। बता दें सबसे तेज शतक 28 गेंदों में भी उर्विल ने ही जड़ा है।
इस लिस्ट में उर्विल ने ऋषभ पंत और वैभव सूर्यवंशी को पीछे छोड़ा,जिन्होंने 32-32 गेंद में टी-20 शतक जड़ा है।